सौजन्य से : सम्राट अशोक कंप्यूटर साक्षरता मिशन Download Latest job Notification

About : Sarve Samaj Shikshan Seva Sansthan

images

सर्व समाज शिक्षण सेवा संस्थान

Sarve Samaj Shikshan Seva Sansthan has been registered user the Trust act. 1982 (Reg. No. 32) by Central Govt. It is working for every class of society.

Our Institute provide guidance if different field of program and professional Training Conduction by State Govt. As Central Govt. to approach every class of the society.

Our Society is also registered with the msme & industrial departments to conduct the various technical & yoga programs under the govt. scheme. The fundamental function of Sansthan is to provide "Mahila Swachhata Jagrukata Abhiyan " to very class of society. For urban as well as rural areas the vast mono of our society. os the responsed knowledge all over to u.P. to again success in the Sansthan which is the main dream of Central Govt.

Sarve Samaj Shikshan Seva Sansthan is an ISO :9001-2015 certified Organization and also affiliated with Employment Office known as leading society network of uttar pradesh having over centers essentially in training,servicing and production specially in the field of Mahila Swachhata Jagrukata Abhiyan

हमारा संकल्प


  • महिलाओ को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना
  • गरीब महिलाओ को निःशुल्क कम्बल वितरण करना
  • हर वर्ष प्रत्येक गांव में 5 से 10 गरीब कन्याओ की शादी विवाह में अनुदान राशि प्रदान कराना
  • सभी बहू बेटियों को सेनेटरी पैड एवं मासिक धर्म में होने वाली बीमारियों के बारे में महिला मित्र के माध्यम से जानकरी देना
  • असहाय महिलाओ की मदद करना
  • निःशुल्क स्वास्थ एवं सफाई की सुविधा जन साधारण को उपलब्ध कराना
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वयं सहायता समूह ) गठित करके अल्प बचत योजना को बढ़ावा देना

महिला एवं बेटी स्वच्छता जागरूकता अभियान योजना लाभ उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया

Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और महिला एवं बेटी सम्मान योजना आवेदन प्रक्रियाए कार्यान्वयन प्रक्रिया व लाभ देखे

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश की महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं है। ऐसे में सरकार के लिए देश की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स सर्व समाज शिक्षण सेवा संस्थान ने महिला एवं बेटी स्वच्छता जागरूकता अभियान योजना का आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे कि महिला एवं बेटी स्वच्छता जागरूकता अभियान योजना क्या है इस योजना के क्या लाभ हैघ् इस योजना की पात्रता आदि। यदि आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।


महिला एवं बेटी स्वच्छता जागरूकता अभियान योजना क्या है

इस योजना के अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य की 10 से 45 वर्ष तक की महिलाओं को मुफ्त में प्रतिवर्श 12 पैकेट सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए जाएंगे। यह सेनेटरी नैपकिन गरीबी रेखा से नीचे व अन्य सभी महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे। यह सेनेटरी नैपकिन महिला मित्र के माध्यम से महिलाओं एवं बेटियों तक रजिस्ट्रेशन करके पहुंचाए जाएंगे। इस Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana को लगभग 5 करोड़ महिलाओं एवं बच्चियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता उत्पन्न करना है। इस योजना का शुभारंभ 1 जुलाई 2019 को सर्व समाज शिक्षा सेवा संस्थान के माध्यम से किया गया था। इस योजना का संचालन महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान द्वारा किया गया ।

नारी को जब दोगे मान , तब होगा जग का कल्याण ।

स्त्री स्वाभिमान योजना

महिला एवं बेटी स्वच्छता जागरूकता अभियान योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के प्रति मासिक धर्म को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तथा बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। इस Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana के माध्यम से प्रतिवर्श 12 पैकेट सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए जाएंगे जिससे बेटियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना को सर्व समाज शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा 1 जुलाई 2019 को आरंभ की गई।
  • इस योजना के माध्यम से 10 से 45 वर्ष तक की महिलाओं को 1 साल तक सेनेटरी नैपकिन निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
  • Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं ही उठा सकती हैं।
  • इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana संचालन के लिए संस्थान के नियम निर्धारित किया है।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं के प्रति अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तथा बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।

जननी सुरक्षा योजना

Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana की पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारत के किसी भी राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • Women and Daughter Sanitation Awareness Campaign Yojana का लाभ केवल 10 से 45 वर्ष तक की महिलाएं उठा सकती हैं।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होने चाहिए।

महिला एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान योजना के अंतर्गत कहां से मिलेंगे सेनेटरी नैपकिन

इस योजना के अंतर्गत स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन महिला मित्र के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे तथा बाकी महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन महिला मित्र के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। यह सैनिटरी नैपकिन प्रतिमाह 6 एक 1 वर्ष तक प्रदान किए जाएंगे।

Python Programming Tutorials Best Computer Training Institute in Prayagraj (Allahabad) Online MBA Online MCA Online BCA NIELIT O Level O Level NIELIT Study material and Quiz Best Website and Software Company in Allahabad Online Typing Test Latest Current Affairs 2025 Online Exam Quiz for One day Exam CCC Online Test